होशियारपुर। नगर निगम के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं की चहल कदमी भी बढ गई है और अलग-अलग पार्टियों से जुड़े नेताओं ने वोटरों तक पहुंच बनानी भी शुरू कर दी है लेकिन वही स्थानीय भाजपा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसने भाजपा हाईकमांड को प्रेशान कर रखा है और खबर यह है कि भाजपा के पुर्व मेयर शिव सूद मैंदान से हट गए है, सूत्रों के मुताबिक सूद ने निगम का चुनाव लडऩे के लिए पार्टी लीडरशिप को आवेदन तक नहीं दिया और इसी कारण स्थानीय भाजपा नेता और पंजाब भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा उनसे खफा बताए जा रहे है क्योकि सूद के मैंदान से हटने के कारण इसका बुरा प्रभाव दूसरे उममीदवारों पर पडऩा तैय माना जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक शिव सूद के इस कदम को किसान अंदोलन के साथ जोडक़र भी देखा जा रहा है लेकिन भाजपा की स्थानीय लीडरशिप यह दावा करती रही है कि किसान अंदोलन का असर नगर निगम के चुनाव पर पडऩे वाला नहीं है। उधर शहर के बाहरी छेत्र पुरहीरा यहा से अकाली दल के पार्षद मनजीत राय रहे है के वार्ड में किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि कोई भी भाजपा की टिकट पर यहा से चुनाव ना लड़े लेकिन भाजपा लीडरशिप का कहिना है कि इस वार्ड से उनके पास मजबूत उममीदवार मौजूद है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक निगम के 50 वार्डों से चुनाव लडऩे के इच्छुक 100 से ज्यादा भाजपा नेताओं ने आवेदन दिया है।
वही इस समय शहर में एक पुर्व पार्षद बिर्कम मेहता के नाम की भी खास चर्चा है क्योकि पिछले समय के दौरान उनका नाम एक ड्रग सकैडल में जुडऩे के कारण कोई भी सियासी पार्टी उनहे मूंह नहीं लगा रही और साथ ही शहर के एक नामी व्यक्ति की तरफ से सियासी पार्टियों को यह संदेश भेजा जा रहा है कि उसके पास बिर्कम मेहता के काले कारनामों के रिकार्ड की पूरी फाइल पड़ी है जिसे आने वाले समय में शहर वासियों के सामने रखा जाएगा।