होशियारपुर। कांग्रेस की तरफ से आज निगम चुनाव को लेकर अपने उममीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है, लिस्ट जारी करते हुए कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, जिला प्रधान कुलदीप नंदा, राकेश मरवाहा और मनमोहन सिंह कपूर ने कहा कि कांग्रेस सभी 50 वार्डों में जीत करेगी और फिर शहर के विकास को नई गति दी जाएगी। कांग्रेस की तरफ से वार्ड नंबर-1 से श्रीमती रजनी डडवाल, वार्ड नंबर-2 से लवकेश ओहरी, वार्ड नंबर-3 से प्रवीन सैनी, वार्ड नंबर-4 से अशोक कुमार मेहरा, वार्ड नंबर-5 से श्रीमती मीना कुमारी, वार्ड नंबर-6 से मलकीत सिंह, वार्ड नंबर-7 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर-8 से सुरिंदरपाल सिद्धू, वार्ड नंबर-9 से बखशीश कौर, वार्ड नंबर-10 से खुशवीर सिंह, वार्ड नंबर-11 से श्रीमती रणजीत चौधरी, वार्ड नंबर-12 से अमरीक चौहान, वार्ड नंबर-13 से जतेदर कौर, वार्ड नंबर-14 से बलविंदर कुमार, वार्ड नंबर-15 से श्रीमती चंद्र वती देवी, वार्ड नंबर-16 से मनजिंदरपाल, वार्ड नंबर-17 से मनजीत कौर, वार्ड नंबर-18 से सुरिंदर कुमार, वार्ड नंबर-19 से इंदरजीत कौर, वार्ड नंबर-20 से जसवंत राय, वार्ड नंबर-21 से सुरेखा रतन, वार्ड नंबर-22 से जगरूप सिंह, वार्ड नंबर-23 से मनमीत कौर, वार्ड नंबर-24 से पवितरदीप सिंह, वार्ड नंबर-25 से बलविंदर कौर, वार्ड नंबर-26 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर-27 से गुरमीत कौर, वार्ड नंबर-28 से जसविंदरपाल, वार्ड नंबर-29 से नवजोत कटोच, वार्ड नंबर-30 से विकास गिल, वार्ड नंबर-31 विनीता शर्मा, वार्ड नंबर-32 से मोहित सेनी, वार्ड नंबर-33 से मीनाकशी, वार्ड नंबर-34 से विजय कुमार, वार्ड नंबर-35 से ऊषा राणी, वार्ड नंबर-36 से हरदीप सिंह, वार्ड नंबर-37 से मोनिका वर्मा, वार्ड नंबर-38 से प्रदीप कुमार, वार्ड नंबर-39 से बलविंदर कौर, वार्ड नंबर-40 से अनमोल जैन, वार्ड नंबर-41 से मनिंदर कौर, वार्ड नंबर-42 से दरपण सैनी, वार्ड नंबर-43 से आशा दत्ता, वार्ड नंबर-44 से मनिंदर सिंह, वार्ड नंबर-45 से कुलविंदर कपूर, वार्ड नंबर-46 से मुकेश कुमार, वार्ड नंबर-47 से बिमला देवी, वार्ड नंबर-48 से नवाब हुसैन, वार्ड नंबर-49 से सुनीता देवी और वार्ड नंबर-50 से गुरमीत राम को टिकट दी गई है।
-कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आखिर अपनी ही पार्टी के पुर्व पार्षद ब्रहम शंकर जिंपा की टिकट कटवा दी और उनकी जगह पर बिलकुल नए चेहरे मलकीत सिंह पर दाव खेला गया है लेकिन वार्ड नंबर-6 में जिंपा की स्थिति आज भी मजबूत है। बता दे कि ब्रहम शंकर जिंपा निगम का चुनाव लडऩा चाहते थे क्योकि इस दफा जीतने के बाद अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता तो मेयर पद के लिए जिंपा सबसे मजबूत दावेदार थे लेकिन मंत्री अरोड़ा ऐसा नहीं चाहते है क्योकि अगर जिंपा किसी हालत में मेयर बनते तो आने वाले समय में वह मंत्री अरोड़ा को पार्टी पलेटफार्म पर टक्कर दे सकते थे। टिकट ना मिलने के बाद फिलहाल जिंपा चुप है लेकिन आने वाले एक दो दिनों में वह आजाद यां फिर किसी अन्य पार्टी की तरफ से चुनाव लडऩे का एलान कर सकते है।