-कांग्रेसी विधायक गिलजिया के गांव में लुटेरों ने बैंक लूट ली
होशियारपुर/जालंधर। कांग्रेस के हलका उड़मुड़ से विधायक संगत सिंह गिलजिया के गांव गिलजिया में आज 3 लुटेरों ने महिज 3 मिंट के समय में एक बैंक लूट ली और 11 लाख की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। बता दे कि गांव गिलजिया में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा है लेकिन इस शाखा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं है, जिसका फायदा उठाते हुए सुबह 10.30 वजे के लगभग 3 लुटेरें बैंक में दाखिल हुए और पिसतौलों की नोक पर बैंक में मौजूद कैशियर और सवीपर समेत एक ग्राहक को डराया और बाद में शाखा से 11 लाख रुपए के लगभग नकदी लूट ली। महिज 3 मिंट में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे अपने पलसर मोटरसाइकल पर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बैंक का मैनेजर छुट्टी पर है। यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है और टांडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेसी विधायक गिलजिया के गांव में लुटेरों ने बैंक लूट ली
-कांग्रेसी विधायक गिलजिया के गांव में लुटेरों ने बैंक लूट ली
होशियारपुर/जालंधर। कांग्रेस के हलका उड़मुड़ से विधायक संगत सिंह गिलजिया के गांव गिलजिया में आज 3 लुटेरों ने महिज 3 मिंट के समय में एक बैंक लूट ली और 11 लाख की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। बता दे कि गांव गिलजिया में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा है लेकिन इस शाखा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं है, जिसका फायदा उठाते हुए सुबह 10.30 वजे के लगभग 3 लुटेरें बैंक में दाखिल हुए और पिसतौलों की नोक पर बैंक में मौजूद कैशियर और सवीपर समेत एक ग्राहक को डराया और बाद में शाखा से 11 लाख रुपए के लगभग नकदी लूट ली। महिज 3 मिंट में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे अपने पलसर मोटरसाइकल पर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बैंक का मैनेजर छुट्टी पर है। यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है और टांडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।