कोविड मरीज घर से निकले तो होगा 5000 जुर्माना
चंडीगढ़। पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से गुरूवार को ऐलाने गए नये दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में घरेलू एकांतवास का उल्लंघन करने वाले कोविड मरीज़ों को 5000 रुपए जुर्माना किया जायेगा। राज्य में इस समय पर 951 मरीज़ घरेलू एकांतवास में हैं। मुखयमंत्री ने राज्य में महामारी के फैलाव को रोकने के लिए बन्दिशों की सखती से पालना को यकीनी बनाने के लिए रैस्टोरैंट और खाने पीने वाले व्यापारिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के लिए भी 5000 रुपए जुर्माना करने का ऐलान किया। राज्य में कोविड के बढ़ रहे मामलों जो 11301 तक पहुँच गए हैं और 269 हुई मौतों संबंधी चिंता जाहिर करते हुए मुखयमंत्री ने मुकंमल सावधानी के लिए न्यौता देते हुए डी.जी.पी को नियमों को सखती के साथ लागू करने को यकीनी बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए।
कोविड मरीज घर से निकले तो होगा 5000 जुर्माना
कोविड मरीज घर से निकले तो होगा 5000 जुर्माना
चंडीगढ़। पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से गुरूवार को ऐलाने गए नये दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में घरेलू एकांतवास का उल्लंघन करने वाले कोविड मरीज़ों को 5000 रुपए जुर्माना किया जायेगा। राज्य में इस समय पर 951 मरीज़ घरेलू एकांतवास में हैं। मुखयमंत्री ने राज्य में महामारी के फैलाव को रोकने के लिए बन्दिशों की सखती से पालना को यकीनी बनाने के लिए रैस्टोरैंट और खाने पीने वाले व्यापारिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के लिए भी 5000 रुपए जुर्माना करने का ऐलान किया। राज्य में कोविड के बढ़ रहे मामलों जो 11301 तक पहुँच गए हैं और 269 हुई मौतों संबंधी चिंता जाहिर करते हुए मुखयमंत्री ने मुकंमल सावधानी के लिए न्यौता देते हुए डी.जी.पी को नियमों को सखती के साथ लागू करने को यकीनी बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए।