होशियारपुर। पिछले लंबे समय से लटक रही किसानों की मांगों को लेकर 20 जुलाई को एसडीएम और डीसी दफतर के बाहर भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की तरफ से किए जा रहे रोष प्रर्दशन में आम आदमी पार्टी किसान यूनियन के कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रर्दशन को सफल करेगी तां जो किसानों की मांगे सरकार से पूरी करवाई जा सके, उक्त प्रगटावा आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन के प्रधान डा. रवजोत और जिला प्रधान गुरविंदर पाबला ने किया। उक्त नेताओं ने बताया कि किसान यूनियन के साथ आम आदमी पार्टी के वालंटियर और नेता अपने-अपने ट्रैक्टरों पर इस प्रर्दशन में पहुंचेगे और एक ट्रैक्टर पर एक ही व्यक्ति बैठकर सरकार के प्रति रोष का प्रगटावा करेंगा। डा. रवजोत ने बताया कि यह रोष प्रर्दशन सुबह 10 वजे से शुरू होगा जो कि दोपहिर 1 वजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह रोष प्रर्दशन जिले में सभी एसडीएम दफतरों के बाहर किया जाएगा। इस मौके मास्टर दर्शन सिंह, लवदीप सिंह गिल, जसपाल सगगी, हरप्रीत सिंह धामी, मास्टर बलवीर सिंह और बिर्कमवीर आदि भी हाजिर थे।
किसान यूनियन और आप किसानी मांगों को लेकर करेंगे प्रर्दशन-डा.रवजोत
होशियारपुर। पिछले लंबे समय से लटक रही किसानों की मांगों को लेकर 20 जुलाई को एसडीएम और डीसी दफतर के बाहर भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की तरफ से किए जा रहे रोष प्रर्दशन में आम आदमी पार्टी किसान यूनियन के कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रर्दशन को सफल करेगी तां जो किसानों की मांगे सरकार से पूरी करवाई जा सके, उक्त प्रगटावा आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन के प्रधान डा. रवजोत और जिला प्रधान गुरविंदर पाबला ने किया। उक्त नेताओं ने बताया कि किसान यूनियन के साथ आम आदमी पार्टी के वालंटियर और नेता अपने-अपने ट्रैक्टरों पर इस प्रर्दशन में पहुंचेगे और एक ट्रैक्टर पर एक ही व्यक्ति बैठकर सरकार के प्रति रोष का प्रगटावा करेंगा। डा. रवजोत ने बताया कि यह रोष प्रर्दशन सुबह 10 वजे से शुरू होगा जो कि दोपहिर 1 वजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह रोष प्रर्दशन जिले में सभी एसडीएम दफतरों के बाहर किया जाएगा। इस मौके मास्टर दर्शन सिंह, लवदीप सिंह गिल, जसपाल सगगी, हरप्रीत सिंह धामी, मास्टर बलवीर सिंह और बिर्कमवीर आदि भी हाजिर थे।