होशियारपुर। रविवार सुबह जिला होशियारपुर समेत पंजाब के अन्य जिलों में बारिष शुरू हुई जिससे कि पिछले दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत महिसूस हुई। सुबह 6 वजे से लेकर 11 वजे तक रुक-रुक कर बारिष पड़ती रही, जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौस्म विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों के दौरान भी बारिष का यह सिलसिला जारी रहेगा।
सुबह शुरू हुई बारिष, लोगों को गर्मी से मिली राहत
होशियारपुर। रविवार सुबह जिला होशियारपुर समेत पंजाब के अन्य जिलों में बारिष शुरू हुई जिससे कि पिछले दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत महिसूस हुई। सुबह 6 वजे से लेकर 11 वजे तक रुक-रुक कर बारिष पड़ती रही, जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौस्म विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों के दौरान भी बारिष का यह सिलसिला जारी रहेगा।