-मेहनती और इमानदार चेहरे एक-एक कर छोड़ रहे भाजपा-मंत्री अरोड़ा
होशियारपुर। स्थानीय वार्ड नंबर-48 से कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैंदान में उतारे गए नवाब पहिलवान की चुनावी मुहिंम को तब बड़ा बल मिला जब भाजपा के पुर्व मीत प्रधान जीवन जयोति कालिया भाजपा को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए जिनका कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, जिला प्रधान कांग्रेस डा. कुलदीप नंदा और विशवनाथ बंटी सीनियर कांग्रेस नेता और बार एसोसीएशन के प्रधान धरमिंदर सिंह घुममन की तरफ से कांग्रेस में स्वागत किया गया। इस समय जीवन जयोति कालिया ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मेहनती और इमानदार नेताओं को मैंदान में उतारा गया है और नवाब पहिलवान तो युवाओं के लिए पहले ही प्रेरणा के सोत्र है और ऐसे चेहरे अगर सियासत के मैंदान में भी आगे बढेगे तो विकास के साथ-साथ युवाओं की भलाई के लिए नए रास्ते खुलेगे। उन्होंने कहा कि नवाब पहिलवान वार्ड के सभी लोगों की पसंद है क्योकि वार्ड समेत शहर से जुड़े युवा इनहे अपना रोल माडल मानते है और हमारे देखते-देखते ही कई नौजवान नवाब पहिलवान को फोलो करते हुए पहिलवानी के छेत्र में आए है और आज अपने परिवार समेत शहर का नाम रौशन कर रहे है। इस समय कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मेहनती और इमानदार चेहरे एक-एक कर भाजपा को छोड़ रहे है क्योकि भाजपा नाताशाही पर उतर आई है जिसकी ताजा मिसाल खेती कानून है जो कि किसानों पर जबरन थोपे जा रहे है और इसके विरोध में अंदोलन करने वाले किसानों को कभी आतंकवादी तो कभी अंदोलनजीवी कहा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल नगर निगम में भाजपा के मेयर रहे और शहर वासी जानते है कि वह विकास करवाने में विफल रहे और इसके इलावा जो प्रोजैक्ट कांग्रेस सरकार ने होशियारपुर को दिए उनमे से भी कई इस कारण वापिस चले गए क्योकि भाजपा के मेयर ने शहर के विकास की जगह पार्टीबाजी को उपर रखा। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि अब आने वाले समय में कांग्रेस शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और इस लिए मेरी शहर वासियों से अपील है कि कांग्रेस के उममीदवारों के हाथ मजबूत करे। इस मौके विशवनाथ बंटी ने वार्ड वासियों का धंन्यबाद करते हुए कहा कि नवाब पहिलवान को दिए जा रहे प्यार के कारण वह सभी के आभारी है और सभी को विशवाश दिलाते है कि आने वाले समय में वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। आखिर में कांग्रेस के उममीदवार नवाब पहिलवान ने पार्टी लीडरशिप और मौके पर मौजूद वार्ड वासियों का उनहे सर्मथन देने पर धंन्यबाद किया।
-भाजपा के सीनियर नेता कालिया ने कांग्रेसी उममीदवार नवाब पहिलवान के हक्क में ताल ठोकी
-मेहनती और इमानदार चेहरे एक-एक कर छोड़ रहे भाजपा-मंत्री अरोड़ा
होशियारपुर। स्थानीय वार्ड नंबर-48 से कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैंदान में उतारे गए नवाब पहिलवान की चुनावी मुहिंम को तब बड़ा बल मिला जब भाजपा के पुर्व मीत प्रधान जीवन जयोति कालिया भाजपा को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए जिनका कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, जिला प्रधान कांग्रेस डा. कुलदीप नंदा और विशवनाथ बंटी सीनियर कांग्रेस नेता और बार एसोसीएशन के प्रधान धरमिंदर सिंह घुममन की तरफ से कांग्रेस में स्वागत किया गया। इस समय जीवन जयोति कालिया ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मेहनती और इमानदार नेताओं को मैंदान में उतारा गया है और नवाब पहिलवान तो युवाओं के लिए पहले ही प्रेरणा के सोत्र है और ऐसे चेहरे अगर सियासत के मैंदान में भी आगे बढेगे तो विकास के साथ-साथ युवाओं की भलाई के लिए नए रास्ते खुलेगे। उन्होंने कहा कि नवाब पहिलवान वार्ड के सभी लोगों की पसंद है क्योकि वार्ड समेत शहर से जुड़े युवा इनहे अपना रोल माडल मानते है और हमारे देखते-देखते ही कई नौजवान नवाब पहिलवान को फोलो करते हुए पहिलवानी के छेत्र में आए है और आज अपने परिवार समेत शहर का नाम रौशन कर रहे है। इस समय कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मेहनती और इमानदार चेहरे एक-एक कर भाजपा को छोड़ रहे है क्योकि भाजपा नाताशाही पर उतर आई है जिसकी ताजा मिसाल खेती कानून है जो कि किसानों पर जबरन थोपे जा रहे है और इसके विरोध में अंदोलन करने वाले किसानों को कभी आतंकवादी तो कभी अंदोलनजीवी कहा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल नगर निगम में भाजपा के मेयर रहे और शहर वासी जानते है कि वह विकास करवाने में विफल रहे और इसके इलावा जो प्रोजैक्ट कांग्रेस सरकार ने होशियारपुर को दिए उनमे से भी कई इस कारण वापिस चले गए क्योकि भाजपा के मेयर ने शहर के विकास की जगह पार्टीबाजी को उपर रखा। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि अब आने वाले समय में कांग्रेस शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और इस लिए मेरी शहर वासियों से अपील है कि कांग्रेस के उममीदवारों के हाथ मजबूत करे। इस मौके विशवनाथ बंटी ने वार्ड वासियों का धंन्यबाद करते हुए कहा कि नवाब पहिलवान को दिए जा रहे प्यार के कारण वह सभी के आभारी है और सभी को विशवाश दिलाते है कि आने वाले समय में वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। आखिर में कांग्रेस के उममीदवार नवाब पहिलवान ने पार्टी लीडरशिप और मौके पर मौजूद वार्ड वासियों का उनहे सर्मथन देने पर धंन्यबाद किया।