दा एडिटर न्यूज.होशियारपुर। आईसीएससी के घोषित किए गए नतीजे में सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल होशियारपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है, स्कूल के कुल 176 छात्रों ने पेपर दिए और सभी पास हुए, वही स्कूल की छात्रा टविंकल जौली ने 99 फीसदी अंक लेकर टाप किया और नवप्रीत कौर 98.6 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, रादेश अग्रवाल और सुरवीन कौर 98 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि छात्रों के मेहनत रंग लाई है और आने वाले समय में भी इस तरह मेहनत जारी रहेगी। मैरिट में आने वाली छात्रा टविंकल ने कहा कि अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो कोई भी मुकांम हासिल किया जा सकता है, वही दूसरे नंबर पर आई छात्रा नवप्रीत कौर ने कहा कि स्कूल के अध्यापक और प्रिंसीपल की तरफ से किए गए मार्ग-दर्शन और माता-पिता की तरफ से मिले सहियोग के चलते ही इस मुकांम को हासिल करने का सपना पूरा हुआ है। छात्र रादेश अग्रवाल और सुरवीन ने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह मेहनत करके स्कूल और अपने परिवारों का नाम रौशन करेंगे और भविष्य में अपने देश की सेवा के लिए तैयार-बर-तैयार रहेगे।
सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल के छात्रों का दमदार प्रदर्शन
दा एडिटर न्यूज.होशियारपुर। आईसीएससी के घोषित किए गए नतीजे में सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल होशियारपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है, स्कूल के कुल 176 छात्रों ने पेपर दिए और सभी पास हुए, वही स्कूल की छात्रा टविंकल जौली ने 99 फीसदी अंक लेकर टाप किया और नवप्रीत कौर 98.6 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, रादेश अग्रवाल और सुरवीन कौर 98 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि छात्रों के मेहनत रंग लाई है और आने वाले समय में भी इस तरह मेहनत जारी रहेगी। मैरिट में आने वाली छात्रा टविंकल ने कहा कि अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो कोई भी मुकांम हासिल किया जा सकता है, वही दूसरे नंबर पर आई छात्रा नवप्रीत कौर ने कहा कि स्कूल के अध्यापक और प्रिंसीपल की तरफ से किए गए मार्ग-दर्शन और माता-पिता की तरफ से मिले सहियोग के चलते ही इस मुकांम को हासिल करने का सपना पूरा हुआ है। छात्र रादेश अग्रवाल और सुरवीन ने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह मेहनत करके स्कूल और अपने परिवारों का नाम रौशन करेंगे और भविष्य में अपने देश की सेवा के लिए तैयार-बर-तैयार रहेगे।