चंडीगढ। जिले में कोरोना के शक्की मरीजों के लिए जा रहे सैंपलों में से आज 626 की रिपोर्ट सामने आई है जिसमे 4 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है और इस तरह अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की गिणती 271 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग की तरफ से आज जिले में 766 शक्की मरीजों के सैंपल लिए गए है। जिले के जिन 4 लोगों की रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है उनमे होशियारपुर जिले से सबंधित एक डाक्टर भी शामिल है जो कि मौजूदा समय तक लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में डयूटी दे रही थी जिसकी पहिचान डा. अमनदीप कौर (26)वासी टांडा के रूप में हुई है, इसके अलावा दूसरा मामला मोहाली में रिपोर्ट हुआ है और उक्त मरीज की पहिचान दिकशा (25) वासी गांव महिताबपुर मुकेरियां के रूप में हुई है, तीसरा मामला होशियारपुर शहर के तुलसी नगर से सबंधित है और यहा रहने वाले राजीव शर्मा (54) की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और चौथा मामला गांव खडक़ा से सबंधित है यहा की रहने वाली लक्षमी देवी (70) की रिपोर्ट पाजिटिव है, बता दे कि कुछ दिन पहले उक्त औरत की बहू की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी जिसके बाद लक्षमी का सैंपल लिया गया था। सिवल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 21997 शक्की मरीजों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमे से 20206 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1517 की रिपोर्ट जलद आने वाली है। जिले में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की गिणती 10 है जबकि एक्टिव केस 71 है और 190 लोग कोरोना को मात भी दे चुके है।
होशियारपुर की डाक्टर कोरोना पाजिटिव , लुधियाना में है तैनात
चंडीगढ। जिले में कोरोना के शक्की मरीजों के लिए जा रहे सैंपलों में से आज 626 की रिपोर्ट सामने आई है जिसमे 4 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है और इस तरह अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की गिणती 271 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग की तरफ से आज जिले में 766 शक्की मरीजों के सैंपल लिए गए है। जिले के जिन 4 लोगों की रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है उनमे होशियारपुर जिले से सबंधित एक डाक्टर भी शामिल है जो कि मौजूदा समय तक लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में डयूटी दे रही थी जिसकी पहिचान डा. अमनदीप कौर (26)वासी टांडा के रूप में हुई है, इसके अलावा दूसरा मामला मोहाली में रिपोर्ट हुआ है और उक्त मरीज की पहिचान दिकशा (25) वासी गांव महिताबपुर मुकेरियां के रूप में हुई है, तीसरा मामला होशियारपुर शहर के तुलसी नगर से सबंधित है और यहा रहने वाले राजीव शर्मा (54) की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और चौथा मामला गांव खडक़ा से सबंधित है यहा की रहने वाली लक्षमी देवी (70) की रिपोर्ट पाजिटिव है, बता दे कि कुछ दिन पहले उक्त औरत की बहू की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी जिसके बाद लक्षमी का सैंपल लिया गया था। सिवल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 21997 शक्की मरीजों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमे से 20206 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1517 की रिपोर्ट जलद आने वाली है। जिले में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की गिणती 10 है जबकि एक्टिव केस 71 है और 190 लोग कोरोना को मात भी दे चुके है।