मां चिंतपुर्णी मंदिर में तैनात जवान कोरोना पाजिटिव, मंदिर को सेनेटाइज किया गया
दिल्ली/चंडीगढ। हिमाचल प्रदेश में कोरोना बढ रहा है और इसने अब मंदिरों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है, शुक्रवार को मां चिंतपूर्णी मंदिर में तैनात एक होमगार्ड जवान का लिया गया सैंपल भी पॉजीटिव आया है और कोरोना की रिपोर्ट आने के समय तक उक्त जवान डयूटी पर ही तैनात था। इसकी जानकारी मां चिंतपूर्णी मंदिर से जुड़े सूत्रों की और से दा एडिटर को दी गई। जवान की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मंदिर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है और तुरंत ही पूरे मंदिर को सेनेटाइज करवा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान परागपुर के बन्नी गांव का रहने वाला है और इन दिनों चिंतपूर्णी मंदिर के गार्द में डयूटी दे रहा हैं। वीरवार को तबीयत बिगडऩे के चलते वह धर्मशाला गया हुआ था, जहां पर मलेरिया की शिकायत मिली।
इस दौरान होमगार्ड जवान का कोविड-19 टेस्ट का सैंपल भी लिया गया और सैंपल देने के बाद जवान पुन- डयूटी पर तैनात हो गया। शुक्रवार देर शाम जवान की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। होमगार्ड जवान को हरोली स्थित डीसीसी खड्ड में शिफट किया जा रहा है और जवान के संपर्क में आए अन्य जवानों को होम क्वांरटीन के निर्देश दिए गए हैं।