चंडीगढ। पंजाब के जिला होशियारपुर में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है, जिसके चलते सोमवार को बीएसएफ के खडक़ा कैंप के 15 जवानों समेत कुल 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बीएसएफ के जवानों के अलावा जिन लोगों को कोरोना हुआ है उनमे होशियारपुर शहिर के मोहल्ला गोकल नगर में रहने वाले 4 प्रवासी मजदूर भी शामिल है। कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहिचान लक्षमी वासी गांव खनूर, संगीता गुप्ता पत्नी अलोक गुप्ता वासी एबी शूगर मिल रंधावा चढ्ढा, अलोक गुप्ता वासी एबी शूगर मिल रंधावा चढ्ढा, नरिंदर कुमार (60) वासी दसूहा, पिंकी (33) वासी रिशी नगर मुकेरियां, अमन (18) तलवाड़ा, हिमांशू (23) गढशंकर, कमलजीत गांव सींवा जो कि फौज का जवान है और होशियारपुर के गोकल नगर से सबंधित लाल चंद (32), रजत राम (32), शिलपा (26) और सनेहा (1) साल मौजूद है। सिवल सर्जन डा. जसबीर सिंह के मुताबिक आज जिले में 721 लोगों के सैंपल लिए गए है और जिले में अब तक 22718 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमे से 20873 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 1543 सैंपलों की रिपोर्ट आने वाली है। इस समय जिले में कोरोना के 98 एक्टििव केस है और कोरोना से अब तक जिले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले में अब तक 190 मरीज कोरोना को मात दे चुके है ।
-होशियारपुर में कोरोना विस्फोट जारी, बीएसएफ के 15 जवानों समेत 27 पाजिटिव
चंडीगढ। पंजाब के जिला होशियारपुर में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है, जिसके चलते सोमवार को बीएसएफ के खडक़ा कैंप के 15 जवानों समेत कुल 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बीएसएफ के जवानों के अलावा जिन लोगों को कोरोना हुआ है उनमे होशियारपुर शहिर के मोहल्ला गोकल नगर में रहने वाले 4 प्रवासी मजदूर भी शामिल है। कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहिचान लक्षमी वासी गांव खनूर, संगीता गुप्ता पत्नी अलोक गुप्ता वासी एबी शूगर मिल रंधावा चढ्ढा, अलोक गुप्ता वासी एबी शूगर मिल रंधावा चढ्ढा, नरिंदर कुमार (60) वासी दसूहा, पिंकी (33) वासी रिशी नगर मुकेरियां, अमन (18) तलवाड़ा, हिमांशू (23) गढशंकर, कमलजीत गांव सींवा जो कि फौज का जवान है और होशियारपुर के गोकल नगर से सबंधित लाल चंद (32), रजत राम (32), शिलपा (26) और सनेहा (1) साल मौजूद है। सिवल सर्जन डा. जसबीर सिंह के मुताबिक आज जिले में 721 लोगों के सैंपल लिए गए है और जिले में अब तक 22718 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमे से 20873 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 1543 सैंपलों की रिपोर्ट आने वाली है। इस समय जिले में कोरोना के 98 एक्टििव केस है और कोरोना से अब तक जिले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले में अब तक 190 मरीज कोरोना को मात दे चुके है ।