चंडीगढ़। विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज फगवाड़ा, जि़ला कपूरथला में इपरूवमैंट ट्रस्ट में बतौर जूनियर सहायक काम कर रहे सन्दीप मित्र के विरुद्ध सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ करने के कारण फ़ौजदारी मुकदमा दर्ज किया है। इस सबन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इंपरूवमैंट ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन की शिकायत पर सन्दीप मित्र के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि सन्दीप मित्र ने सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ की और सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के साथ-साथ अपने रुतबे का नाजायज लाभ लेते हुये सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाया। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मुलाजिम ने सरकारी रसीदों को इस्तेमाल करते हुये नाजायज पैसा इक_ा किया परन्तु खजाने में सबंधित रकम जमां नहीं करवाई। इसके अलावा सन्दीप मित्र ने राजस्व कार्यालय में रजिस्टरियाँ करवाने के दौरान कार्यसाधक अफ़सर के फज़ऱ्ी हस्ताक्षर भी किये। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलाजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना, जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है और अगामी जांच जारी है।
इंपरूवमैंट ट्रस्ट के सहायक पर विजीलैंस की गाज गिरी
चंडीगढ़। विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज फगवाड़ा, जि़ला कपूरथला में इपरूवमैंट ट्रस्ट में बतौर जूनियर सहायक काम कर रहे सन्दीप मित्र के विरुद्ध सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ करने के कारण फ़ौजदारी मुकदमा दर्ज किया है। इस सबन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इंपरूवमैंट ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन की शिकायत पर सन्दीप मित्र के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि सन्दीप मित्र ने सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ की और सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के साथ-साथ अपने रुतबे का नाजायज लाभ लेते हुये सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाया। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मुलाजिम ने सरकारी रसीदों को इस्तेमाल करते हुये नाजायज पैसा इक_ा किया परन्तु खजाने में सबंधित रकम जमां नहीं करवाई। इसके अलावा सन्दीप मित्र ने राजस्व कार्यालय में रजिस्टरियाँ करवाने के दौरान कार्यसाधक अफ़सर के फज़ऱ्ी हस्ताक्षर भी किये। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलाजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना, जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है और अगामी जांच जारी है।