-बरिंदर ढिल्लो का पेच ढीला करने पर तुले कैप्टन और दिल्ली पुलिस
दिल्ली-कांग्रेस के राज में जैसे बाबा रामदेव ने औरतों वाले कपड़े पहिनकर पुलिस से अपनी जान बचाई थी कुछ ऐसी ही स्थिति में आज पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लो फस गए है और कांग्रेस के दिल्ली स्थित दफतर में छुपकर बैठे ढिल्लो यह सोच रहे है कि कैसे दफतर के बाहर उन्हे ग्रिफतार करने बैठी पुलिस से अपनी जान बचाए, हुआ यू कि आज सुबह बरिंदर ढिल्लो अपने कुछ साथियों के समेत फसलों की खरीद सबंधी पास किए गए बिलों के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन करने दिल्ली में इंडिया गेट के पास पहुंचे थे और वहा उन्होंने साथियों समेत एक कबाड़ ट्रेक्टर को आग लगा दी थी जिसके बाद तुरंत हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने ढिल्लों और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनहे ढूढना शुरू कर दिया और जब इसकी जानकारी ढिल्लो को मिली तो वह कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुखय दफतर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस भी दफतर के बाहर पहुंच गई तां जो बाहर निकलने पर उनहे ग्रिफतार कर सके।
उधर दूसरी तरफ पंजाब के मुखय मंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह से जब पत्रकारों ने आज खटकड़ कला में सवाल किया कि ट्रेक्टर को तो किसान अपना बेटा मानता है फिर ढिल्लो ने दिल्ली में आग क्यो लगाई जिसके जवाब में सी.एम ने कहा कि दिल्ली में ट्रेक्टर को आग लगाने वाले ही बता सकते है कि उन्होंने ऐसा क्यो किया। बता दे कि बरिंदर ढिल्लो भले ही पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पिछले समय के दौरान जब एक दिन वह सी.एम. से मिलने पहुंचे थे तब सी.एम. के एक ओ.एस.डी. ने मुलाकात करवाने से मनां कर दिया था जिसके बाद ढिल्लो सी.एम. आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे लेकिन तब उनहे सी.एम. ने मना लिया था लेकिन अब कैप्टन ने ढिल्लो की मदद करने के मामले में हाथ पीछे खीच लिया है तां जो उन्हे सबक सिखा सके। दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह की घटना में शामिल 5 के करीब कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ग्रिफतार भी कर चुकी है और यह ग्रिफतारियां कांग्रेसी नेताओं की तरफ से पहने गए कुड़ते-पजामे के कारण हुई है, जिसके बाद दूसरे नेता अपने कपड़े बदलकर दिल्ली से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है।