बठिंडा/19फरवरी 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज आम आदमी पार्टी से केंद्र द्वारा ऐसा नही करने की स्थिति में आगामी बजट सत्र में सभी 23 फसलों के लिए एम.एस.पी की गांरटी वाला कानून लाने की मांग की है।
यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक खेल समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री ने सभी 23 फसलों के लिए एमएसपी की व्यवस्था लागू करने का वादा किया था। उन्होने कहा कि यदि केंद्र ऐसा नही करता है तो श्री भगवंत मान को पंजाब में इसे हकीकत में बदलने के लिए उचित कानून लाना चाहिए। उन्होने किसान संघों से मुख्यमंत्री पर अपने वादे को पूरा करने के लिए दबाव बनाने का भी अनुरोध किया है।
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार के साथ मिलीभगत करने केे लिए मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए बठिंडा सांसद ने कहा, ‘‘ अगर श्री भगवंत मान को किसानों की कोई परवाह होती तो वह किसानो को पहले ड्रोन और फिर रबड़ की गोलियों का सामना करने के बजाय वह उन्हे रोकते तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करते।’’ उन्होने कहा कि पंजाब क्षेत्र में किसानों पर हमला करने वाले हरियाणा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार करके मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वह केवल किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण किसानों पर हमले के लिए जिम्मेदार हरियाणा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
बीबा बादल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि ढ़ाई साल पहले केंद्र ने संयुक्त किसान मोर्चा को लिखित में आश्वासन देने के बाद ही किसान आंदोलन वापिस लियपा गया था, लेकिन उसे अब तक लागू नही किया गया है। उन्होने कहा,‘‘ एमएसपी को किसानों का कानूनी अधिकार बनाने साहित इन आश्वासनों को तत्काल लागू किया जाना चाहिए’’। उन्होने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का आहवाहन करने के लिए कहते हुए कहा,‘‘ यह बेहद प्रशंसनीय है कि डाॅ. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है, हालांकि अनाज उत्पादन की लागत पर 50 फीसदी लाभ सहित कमिशन की सिफारिशों को भी लागू किया जाना चाहिए।’’