चंडीगड़ —— चण्डीगढ़ की कन्सट्रक्षन वर्कर लेबर यूनियन द्वारा सैक्टर 44-सी के लेबर चौक में मकर संक्राति के अवसर पर खिचड़ी एवं दही चूरा का लंगर लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल सत्य पाल जैन ने गरीबों को खिचड़ी एवं दही चूरा का प्रसाद बांटा तथा साथ ही कन्सट्रक्षन वर्कर लेबर यूनियन के नये ऑफिस का उद्धघाटन भी किया।
इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि गरीब मजदूर वर्ग के साथ कोई भी त्यौहार मनाना सौभाग्य की बात है इससे मन को अति प्रषंसन्ना होती है। उन्होंने इस अवसर पर गरीब मजदूरों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राम लाल, उपाघ्यक्ष गुलाब चंद यादव, राम सरीक यादव, संतोष यादव, लाल चंद, राजेन्द्र पाल, राम नारयाण, महिंद्रा यादव, सुरेष चौहान, गिरवर सिंह, जंग बहादुर यादव, सुरेन्द्र प्रताप, शाम सुंदर चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।