– नारायण नगर में लहराया 15 अगस्त को ध्वज
आजादी के बाद आज तक भारत देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है लेकिन पर्यावरण की ओर अभी भी बहुत ध्यान देने की जरूरत है इसलिए संजीव तलवाड द्वारा शुरू की गई पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत आजादी के इस वर्ष पर हर रोज पौधे लगाकर आजाद भारत को हरा भरा बनाने में अपना योगदान जरूर दें।


उपरोक्त शब्द भारत गौरव संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने श्री गुरु तेग बहादुर पार्क नारायण नगर में नारायण नगर सेवा समिति एवं पूर्व पार्षद नीति तलवार की अध्यक्षता में करवाए गए समारोह को संबोधित करते हुए कहे।
विजय सांपला ने कहा विकसित भारत के लिए हर दिशा में काम करना जरूरी है इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सजग होना पड़ेगा । इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तलवाड ने कहा कि अब समय आजादी मानने का नहीं बल्कि आजादी को हमेशा हमेशा के लिए बचाए रखने का है उन्होंने कहा अजोके युग में गुलामी की परिभाषा बदल चुकी है अब हमें जिस्मानी तौर पर नहीं मानसिक तौर पर गुलाम बनाने की कोशिश हो रही हैं इसलिए हमें सचेत रहते हुए अपने स्वास्थ एवं आने वाली पीढियां के लिए बहुमूल्य ऑक्सीजन और पानी बचा के रखना होगा उन्होंने कहा यह दोनों केवल वृक्ष लगाने से ही संभव हो सकते हैं।
इस मौके पर भारत गौरव संस्था की पंजाब अध्यक्ष नीति तलवारड ने कहा कि हर वर्ष समाज में कुछ ना कुछ नया करने वाले लोगों को हम इस दिवस पर सम्मानित करते हैं आज की इस प्रक्रिया में उन मालियों जिन्होंने भंगी चो को हरा भरा करने में सहयोग दिया उन्हें सम्मानित किया गया है । उन्होंने कहा होशियारपुर को कभी उजाड़ने वाला भंगी चो ही एक दिन होशियारपुर के विकास में सहायक होगा। इस मौके पर अकाली नेता भूपेंद्र सिंह सुखदेव सिंह तीर्थम के इलावा पुरुषोत्तम कुमार राजीव कुमार विवेक सैनी मंगतराम प्रिया सैनी मुस्कान कौशल व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।