होशियारपुर। कई सालों तक कुशती में दमखम दिखाने वाले होशियारपुर के नामी पहिलवान नवाब भी किसानों के पक्ष में उतर आए है और इसी के चलते उन्होंने अपने वार्ड नंबर-48 में सैंकड़े सर्मथकों के साथ रोष मार्च निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार से मांग की कि जलद से जलद किसानी से सबंधित तीनों कानूंनों को वापिस लिया जाए तां जो दिल्ली में इस सर्दी के मौस्म में धरने पर डटे हुए बर्जुग, बच्चे और महिलाएं अपने घरों को वापस आ सके। यहा उल्लेखनीय है कि पहले पंजाब के कलाकार किसानों के पक्ष में खड़े हुए थे और अब दिन-ब-दिन राज्य के नामी खिलाडिय़ों ने भी किसानों के हक्क में आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है, जिसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। नवाब पहिलवान ने कहा कि जब पंजाब और हरियाना के किसान पहले चल रहे सिस्टम से ही खुश है तो फिर क्यो जर्बदस्ती उन पर नए कानूंन थोपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है और यही कारण है कि कई महीनों से इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों की मांगें मानी नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने बुरे दौर से पूरे देश का पेट भरा है लेकिन आज जब दूसरे राज्यों में भी फसले होने लगी है तब केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के किसानों के पेट पर लात मार रही है लेकिन पंजाबी इसी कभी भी बर्दाशत नहीं करेंगे और तब तक संघर्ष को जारी रखा जाएगा जब तक केंद्र सरकार तीनों कानूनों को रद्द करने का ऐलान नहीं कर देती। नवाब पहिलवान ने आखिर में कहा कि अगर सरकार ने इस सबंध में जलद फैसला लेकर किसानों को राहत ना दी तो पंजाब से सैंकड़े पहिलवानों को साथ लेकर वह दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इस मौके शिंदपाल, सुनील, पाला, भोलू, लवली, रौशन, अनुप साजन, बबलू आदि समेत बड़ी गिणती में मोहल्ला वासी मौजूद थे। यहा पर बता दे कि नवाब पहिलवान पिछले कई साल तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कुशती मुकाबलों की शान बने रहे है और कई खिताब उनके नाम पर है।
-नामी पहिलवान नवाब भी उतरे किसानों के पक्ष में , निकाला रोष मार्च
होशियारपुर। कई सालों तक कुशती में दमखम दिखाने वाले होशियारपुर के नामी पहिलवान नवाब भी किसानों के पक्ष में उतर आए है और इसी के चलते उन्होंने अपने वार्ड नंबर-48 में सैंकड़े सर्मथकों के साथ रोष मार्च निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार से मांग की कि जलद से जलद किसानी से सबंधित तीनों कानूंनों को वापिस लिया जाए तां जो दिल्ली में इस सर्दी के मौस्म में धरने पर डटे हुए बर्जुग, बच्चे और महिलाएं अपने घरों को वापस आ सके। यहा उल्लेखनीय है कि पहले पंजाब के कलाकार किसानों के पक्ष में खड़े हुए थे और अब दिन-ब-दिन राज्य के नामी खिलाडिय़ों ने भी किसानों के हक्क में आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है, जिसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। नवाब पहिलवान ने कहा कि जब पंजाब और हरियाना के किसान पहले चल रहे सिस्टम से ही खुश है तो फिर क्यो जर्बदस्ती उन पर नए कानूंन थोपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है और यही कारण है कि कई महीनों से इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों की मांगें मानी नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने बुरे दौर से पूरे देश का पेट भरा है लेकिन आज जब दूसरे राज्यों में भी फसले होने लगी है तब केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के किसानों के पेट पर लात मार रही है लेकिन पंजाबी इसी कभी भी बर्दाशत नहीं करेंगे और तब तक संघर्ष को जारी रखा जाएगा जब तक केंद्र सरकार तीनों कानूनों को रद्द करने का ऐलान नहीं कर देती। नवाब पहिलवान ने आखिर में कहा कि अगर सरकार ने इस सबंध में जलद फैसला लेकर किसानों को राहत ना दी तो पंजाब से सैंकड़े पहिलवानों को साथ लेकर वह दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इस मौके शिंदपाल, सुनील, पाला, भोलू, लवली, रौशन, अनुप साजन, बबलू आदि समेत बड़ी गिणती में मोहल्ला वासी मौजूद थे। यहा पर बता दे कि नवाब पहिलवान पिछले कई साल तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कुशती मुकाबलों की शान बने रहे है और कई खिताब उनके नाम पर है।