– महिला शक्ति ने सोहन सिंह ठंडल के पक्ष में शहर में किया चुनाव प्रचार
दा एडिटर न्यूज़, होशियारपुर —— अकाली दल के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है और इस मुहिम में महिला शक्ति द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव प्रचार की कमान संभाली गई है। अकाली नेत्री नीति तलवाड़ व श्री ठंडल की पत्नी बलबीर कौर की अगुवाई में महिला शक्ति ने सैशन चौक से घंटाघर चौक तक चुनाव प्रचार अभियान चलाया और शहर निवासियों एवं दुकानदारों को अकाली दल की नीतियों से अवगत करवाते हुए सोहन सिंह ठंडल को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नीति तलवाड़ ने कहा कि अकाली दल ही एकमात्र पार्टी है जिसने पंजाब के हितों की रक्षा के लिए सत्ता सुख को त्यागने में जरा भी देर नहीं की और इतिहास गवाह है कि जब भी पंजाब के हितों का किसी ने हनन करने का प्रयास किया है तो उस समय अकाली दल ने आगे बढ़कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए पंजाब एवं पंजाबियों की भलाई के लिए काम किया है।


उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर समय है कि पंजाब के हितों की रक्षा के लिए आग्रीम पंक्ति में लड़ रहे अकाली दल का साथ दिया जाए और अकाली उम्मीदवारों को विजयी बनाकर संसद में भेजा जाए ताकि वह पंजाब की बुलंद आवाज को संसद में उठा सकें। इस दौरान शहर निवासियों का महिला शक्ति द्वारा की जा रही चुनाव प्रचार मुहिम को भारी समर्थन दिया गया। इस दौरान बलबीर कौर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से आप में गए हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने जनता की भावनाओं को आहत किया है।
इसके अलावा भाजपा के सांसद सोम प्रकाश ने भी होशियारपुर के लिए कोई ठोस योजना के तहत काम नहीं किया, जिस कारण लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा बात अगर कांग्रेस की करें तो उसके हालात भी किसी से छिपे नहीं हैं। दिल्ली में आप और कांग्रेस एक हैं और पंजाब में अलग-अलग होने का दिखावा कर रहे हैं, जिससे साफ है कि इन्हें सत्ता की कितनी भूख है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पूरी समझदारी एवं विवेक से काम लेते हुए पंजाब हित में अकाली दल का साथ दें।