होशियारपुर ——– विकास के पक्ष से पिछड़ रहे पंजाब को बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अकाली दल को पूरी मजबूती से विजयी बनाना होगा। यह बात शहर के वार्ड नंबर 1 शिवालिक इनक्लेव में वार्ड प्रधान हरप्रीत कौर की अगुवाई में सोहन सिंह ठंडल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए विशेष तौर से पहुंची नीति तलवाड़ ने कही। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों की आजमायश करने उपरांत इस बार शिरोमणि अकाली दल को मतदान करके केन्द्र में अपने प्रतिनिधि सोहन सिंह ठंडल को भेजकर हलके की नुहार बदल सकते हैं।
इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने पार्टी के हक में वोट डालकर सोहन सिंह ठंडल को कामयाब बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीबी कुलविंदर कौर, अंजू, परवीन कुमारी, मंजू रानी, सुषमा, अनीता, सुनीता, सीमा एवं राणो आदि ने चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए वार्ड की महिला शक्ति का धन्यवाद किया।